हाथरस, अक्टूबर 15 -- हाथरस। आलू बुवाई के लिए इन दिनों जिले में किसानों के बीच डीएपी लेने को मारामारी चल रही है। किसान हर हाल में अपनी फसल बुवार्इ के वक्त खेत में डीएपी डालना चाहता है, जबकि उसके अन्य खाद के रूप में कई विकल्प मौजूद हैं। उनमें से एक है टीएसपी यानी ट्राई सुपर फॉस्फोरस, जो डीएपी से सस्ती और आसानी से उपलब्ध है। उप कृषि निदेशक हंसराज बताते हैं कि किसान किसी भी कीमत पर अपने खेत में डीएपी का इस्तेमाल करना चाहता है, जबकि इसके कई विकल्प बाजार में मौजूद हैं। डीएपी की जगह किसान उसका उपयोग कर सकते हैं। डीएपी जगह किसान ट्राई सुपर फॉस्फोरस यानी टीएसपी प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें एक बोरी में सात से आठ किलो यूरिया मिलाने पर नाइट्रोजन की पूर्ति हो जाती है। बाजार में टीएसपी की उपलब्धता डीएपी की अपेक्षा बिना किसी परेशानी के कम दर पर मिल रही है...