हाथरस, सितम्बर 23 -- आज किला स्टेशन पर लगेगी खाद की रेक, जिले को मिलेगी साढे उन्नीस सौ एमटी डीएपी और 750 एमटी एनपीके हाथरस। जिलेभर की सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया लेने को किसानों में होड़ मची है। किसान रवि फसलों की बुवाई के लिए खाद का स्टॉक कर लेना चाहते हैं। वहीं जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने किसानों से फसलों में डीएपी का अत्यधिक प्रयोग नहीं करने की अपील की है। साथ ही एनपीके और एसएसपी के विकल्प सुझाते हुए इनके इस्तेमाल की अपील की है। कृषि अधिकारी ने डीएपी के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि किसानों द्वारा जनपद में आलू एवं अन्य रवि फसलों में डीएपी का अत्यधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है। जिससे न सिर्फ किसान की जेब से अधिक पैसा खर्च होता है बल्कि इसके अत्याधिक उपयोग से पौधे की जड़ें भी प्रभावित होती हैं। अत्यधिक डीएपी मृदा की पानी...