दरभंगा, नवम्बर 28 -- बेनीपुर। रबी फसल की बुआई शुरू होते ही बेनीपुर क्षेत्र में डीएपी की कृत्रिम किल्लत हो गई है। किसान ऊंची कीमत में खाद खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। उर्वरक की किल्लत से गेहूं की बुआई का काम बाधित हो रहा है। वहीं, कृषि विभाग मौन है। बेनीपुर क्षेत्र के तरौनी, हरिपुर, कल्याणपुर, चौगमा, हाबीभौआड़ के कृषक लक्ष्मण झा सरदार, कृष्ण कुमार झा, बृजकिशोर यादव, रामदयाल झा गुणाकर व सुधीर चंद्र झा ने बताया कि डीएपी की किल्लत से गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। सरकारी कीमत 1350 की जगह 1800 से 2000 तक में डीएपी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। कृषि विभाग छापेमारी नहीं कर रहा है। इससे कालाबाजारियों का मनोबल बढ़ गया है। कई कृषकों ने बताया कि धनकटनी के बाद खाली खेत की जुताई और दलहन-तेलहन एवं गेहूं की बुआई शुरू कर दी गई है। शुरुआती दौर में ही खा...