शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो 52::: उप निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने वितरण को लेकर समीक्षा की। शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में डीएपी खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है। बुधवार रात कांडला पोर्ट से आई डीएपी की एक रैक रौजा रैक प्वाइंट पर पहुंच गई। सहकारिता विभाग ने बताया कि डीएम के माध्यम से इस रैक का आवंटन जिले की 87 सहकारी समितियों को कर दिया गया है। गुरुवार से पीसीएफ द्वारा समितियों को खाद की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। उप निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले की सभी सहकारी समितियों पर डीएपी और एनपीके जैसे फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध हैं। किसान अपनी संबंधित समितियों से आवश्यक खाद प्राप्त कर सकते हैं। सहकारिता विभाग अब तक रबी अभियान के तहत लगभग 10,200 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक वितरित कर चुका है, जो नवंबर म...