एटा, अक्टूबर 11 -- शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने डीएपी की किल्लत और धान की खरीद में हो रही घटतौली को लेकर कचहरी धरना स्थल पर प्रदर्शन कर डीएम संबोधित ज्ञापन एक प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांग उठाई कि किसानों को पर्याप्त मात्रा डीएपी तत्काल उपलब्ध कराई जाए। खतौनी में अंश निर्धारण में बहुत बड़ी गड़बड़ी है उन्हें तत्काल लेखपालों को ग्राम स्तर पर भेज कर समस्याओं का निराकरण संबंधित गांवों में ही कराया जाए। इस अवसर पर तेज सिंह वर्मा, सुरेंद्र शास्त्री, देवेन्द्र यादव, रामकिशन यादव, डॉ. राजपाल सिंह वर्मा, रघुवीर सिंह, जदुवीर सिंह, दोजीराम कुशवाहा, अरविन्द शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...