बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- डीएपी की किल्लत, प्रति बोरा दुकानदार वसूल रहे 500 रुपए अधिक यूरिया का स्टॉक है पर्याप्त फिर भी दुकानों में बिक रही 50 रुपए महंगी धनरोपनी शुरू होते ही उर्वरकों की मांग बढ़ी, कालाबाजारियों की चांदी फोटो खाद : दुकान में रखी खाद। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में धनरोपनी चल रही है। यूरिया और डीएपी की मांग में तेजी आ गयी है। इतना ही नहीं डीएपी की किल्लत हो गयी है। जिन दुकानदारों के पास स्टॉक बचा है, वे कम आपूर्ति का बहाना बनाकर किसानों से अधिक दाम वसूल रहे हैं। प्रति बोरा निर्धारित कीमत 1350 रुपए है। लेकिन, 1700 से 1800 रुपए बोरा से कम में दुकानदार देने को तैयार नहीं है। हद तो यह कि यूरिया की कोई कमी नहीं है। बावजूद, विक्रेता अन्नदाताओं से प्रति बोरा 40 से 50 रुपया अधिक वसूल रहे हैं। दाम 265 रुपया है। लेकिन, 310 से...