गंगापार, नवम्बर 5 -- कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक भारद्वाज गुरुकुलम संस्थान, रुदापुर में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं, विशेषकर किसानों की दिक्कतों पर गंभीर चर्चा की गई। अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि किसानों को इन दिनों डीएपी खाद ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है, जबकि सरकारी केन्द्रों पर खाद उपलब्ध नहीं है। इफ्को केन्द्रों की स्थिति बेहद खराब है, जिससे किसान दिनभर लाइन में लगकर भी खाली हाथ लौट रहे हैं। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष प्रभारी देवराज उपाध्याय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...