मथुरा, अक्टूबर 2 -- थाना जैंत पुलिस ने क्षेत्रीय सहकारी समिति छटीकरा से विगत रात डीएपी खाद के 153 कट्टे चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 78 कट्टा डीएपी, कट्टे बेचने से मिली रकम व चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर चलाान किया है। बताते चलें कि विगत रविवार की रात सहकारी संघ छटीकरा से 153 बोरे डीएपी के चोरी हो जाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने सोमवार को संघ के कर्मचारी सतीश शर्मा की तहरीर पर डीएपी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक जैंत उमेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी, सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस की मदद से जांच की गयी तो इसमें महिला का नाम प्रकाश में आया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया गुरुवार को पुलिस टीम ने देवी आटस वी...