कौशाम्बी, जुलाई 22 -- कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय की अध्यक्षता में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम मधुसूदन हुल्गी को सौंपा गया। इसमें किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग सूबे के राज्यपाल से की गई। मंगलवार को जिलाध्यक्ष की अगुवाई पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। यहां से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। आरोप लगाया कि किसानों को डीएपी, यूरिया न मिलने से खेती-किसानी का काम प्रभावित हो रहा है। जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने मीडियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। उसे न तो डीएपी मिल रही है और न ही यूरिया दी जा रही है। इतना ही नहीं सिंचाई के लिए नहरों में पानी भी नहीं आ रहा है। बिजली भी आती है तो उसका वोल्टेज इतना कम होता ह...