मैनपुरी, फरवरी 22 -- बीते वर्ष नवंबर और दिसंबर तथा इस वर्ष जनवरी माह में लिए गए खाद्य के नमूने जांच में फेल हो गए। डीएपी, माइक्रो न्यूट्रेंट मिक्चर और सल्फर के नमूने प्रयोगशाला की जांच में फेल हुए तो जिला कृषि अधिकारी ने संबंधित दुकानदारों के खाद लाइसेंस निलंबित कर दिए। जिले में कुल पांच खाद लाइसेंस निलंबित कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए गए हैं। सहायक कृषि अधिकारी गौरव शाक्य ने बीते वर्ष 9 नवंबर को मै. जनता खाद भंडार से डीएपी 18:46 खाद का लिया गया। ये नमूना प्रयोगशाला भेजा गया। जहां जांच में नमूना फेल हो गया और अमानक पाया गया। इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बीते 6 दिसंबर को मै. जेएस खाद एवं बीज कीटनाशक भंडार ललूपुर से सल्फर-90%, 2 जनवरी को मै. वर्मा खाद बीज भंडार घिरोर रोड कुरावली से बोरोनेटिड क...