एटा, सितम्बर 9 -- भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने मांगों को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन एक प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। समस्याओं के निस्तारण न होने पर आंदोलन किया जाएगा। सौंपे गए ज्ञापन में मांग थी कि डीएपी, यूरिया की काफी कमी है, किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में घंटों खड़े होने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। कालाबाजारी पर लगाम लगाते हए किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए, कृषि कार्य पूरी तरह से बिजली पर निर्भर है, वर्तमान में बिजली काफी कम मिल रही है जिससे किसानों को सिंचाई में काफी परेशानी हो रही है। विद्युत निगम के निजीकरण और स्मार्ट मीटर पर तत्काल रोक लगाई जाए, नहर एवं रजवाहों बंबा की पटरियों को मानक के अनुसार बनाया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सरलीकरण कराया जा...