कोडरमा, जून 24 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि जामू रोड स्थित डीएन उच्च विद्यालय में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख विजय कुमार सिंह एवं मुखिया नीता कुमारी ने की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2025 में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्रमुख विजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। यदि उनकी नींव मजबूत होगी, तो देश का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और शिक्षा के माध...