मेरठ, मई 15 -- मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर बुधवार को समय कोर देवी कप मे अंडर 14 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में डीएन इंटर कॉलेज टीम के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर स्टार ब्लू टीम को 3-2 से पराजित कर विजय हासिल की। डीएन टीम की ओर से अनिकेत कुमार, वरुण शर्मा ,अनमोल ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किए जबकि स्टार ब्लू टीम की ओर से मन्नू कुमार , आदेश कुमार ने अपनी टीम के लिए गोल किए। प्रतियोगिता का अन्य दूसरा मुकाबला एसडी रेड टीम एवं 7 स्टार टीम के बीच खेला गया । मैच में एसडी रेड टीम ने 7 स्टार टीम को 2-0 से पराजित कर जीत दर्ज की। एसडी रेड टीम की ओर से तनिष्क एवं अक्षत चौहान ने अपनी टीम के लिए गोल किए। मैच के निर्णायक नरेंद्र कुमार और लक्की शर्मा रहे। हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया प्रतियोगिता का फाइनल ...