मधुबनी, जुलाई 26 -- मधुबनी। देवनारायण यादव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रहे वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार का आकस्मिक निधन इलाज के क्रम में शुक्रवार की रात में हो गया। वे (63) वर्ष के थे। उनके निधन पर शिक्षक प्रकोष्ठ में शनिवार को प्राचार्य डॉ.चन्द्रशेखर प्रसाद की देखरेख में शोकसभा हुई, जिसमें कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भाग लिया। दो मिनट का मौन धारण करते हुए कर्मियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की। संवेदना प्रकट करने वालों में प्रो. अरुण कुमार, प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. अरुण कुमार यादव, डॉ.कृष्ण कुमार, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. सूरज नारायण यादव, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, प्रो. राम नारायण यादव, प्रो. अखिलेश्वर ...