मुंगेर, मई 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में मेडिसीन विभाग में प्रति वर्ष 06 सीट के लिए डीएनबी कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति मिलने के बाद पीडियाट्रिक्स और गायनोलॉजी में डीएनबी कोर्स आरंभ की प्रक्रिया में सदर अस्पताल जुट गया है। डीएनबी कोर्स के डायरेक्टर डा.रमण कुमार ने बताया कि पीडियाट्रिक्स और गायनोलॉजी में डीएनबी कोर्स का प्रशिक्षण के लिये दो डाक्टर को पटना भेजा गया है। पीडियाट्रिक्स के लिए सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार तथा गायनोलॉजी के लिए अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डा. स्मृति सिंह को एक दिवसीय ट्रेनिंग के लिए पटना भेजा गया है। डायरेक्टर डा. रमण ने बताया कि पीडियाट्रिक्स और गायनोलॉजी में डीएनबी कोर्स आरंभ करने का आवेदन करने के लिए सरकार से 4 लाख 98 हजार की डिमांड की गई है। राशि मिलने पर चेक और दोनों चिकित...