अल्मोड़ा, अप्रैल 7 -- रानीखेत। डीएनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भतरौजखान का स्थापना दिवस में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों ने शानदार कार्यक्रमों के माध्यम से वाहवाही लूटी। विद्यालय के प्रबंधक ललित करगेती ने विद्यालय की योजनाएं बताई।प्रधानाचार्य श्याम गोस्वामी ने अतिथियों का आभार जताया। विभिन्न गतिविधियों के अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की माता से दानीदेवी के नाम पर बने ट्रस्ट की तरफ से भी पुरस्कार दिए गए। ट्रस्ट द्वारा सामान्य ज्ञान के प्रतिभागी बच्चों को नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के अलावा अभिभावक भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...