गोरखपुर, सितम्बर 22 -- गोरखपुर। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के दो शिक्षकों को नागपाल चौरिटेबल ट्रस्ट, श्रीगंगानगर, राजस्थान की ओर से नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ. पवन कुमार पाण्डेय और बीएड विभाग के डॉ. सुभाष चंद्रा शामिल हैं। यह सम्मान देश और विदेश के 70 और शिक्षकों को मिला है। प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल हमारे शिक्षकों की व्यक्तिगत प्रतिभा और समर्पण का परिणाम है, बल्कि हमारे महाविद्यालय की शैक्षणिक परंपरा और गुणवत्ता का भी प्रतीक है। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. परीक्षित सिंह ने भी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है। यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...