फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली में नमो भारत रेल के सफल ट्रायल के बाद जिले के लोगों के लिए मेरठ पहुंचना आसान होगा। डीएनडी एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद यह संभव होगा। इसके चालू होने से फरीदाबाद से दिल्ली सराय काले खां रेलवे स्टेशन तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। रविवार को नमो भारत ट्रेन का दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक सफल हाईस्पीड ट्रायल किया गया। यह पूरा कॉरिडोर 82 किलोमीटर लंबा है, जिसे ट्रेन ने एक घंटे से भी कम समय में तय किया। इस दौरान ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स समेत सभी व्यवस्थाओं की जांच की गई। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार, अब इस पूरे रूट पर नियमित संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है। ------- एक्...