नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को डीएनडी फ्लाईओवर के लिए सड़क एवं अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के दूसरे चरण के अपग्रेडेशन प्रोग्राम का ऐलान किया। इस पर 6 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसे लेकर बोर्ड की ओर से पिछली बैठक में मंजूरी दी गई थी। इस बीच नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि शहर की सड़कों की मरम्मत का काम अगले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पहले चरण के काम में फ्लाईओवर की करीब 60 फीसदी सड़क की मरम्मत की गई थी। इसमें बिजली और लाइटिंग के काम भी शामिल थे। सेकेंड फेज में मुख्य रूप से माइक्रो-सरफेसिंग यानी सड़क की ऊपरी परत को बेहतर बनाने के साथ ही उसे मजबूत करने और किनारे की सुरक्षा समेत अन्य जरूरी काम किए जाएंगे। जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, मरम्मत का काम इसलिए किया जा रहा है ताकि एनसीआर के ...