फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर पिछले हफ्ते बंद किए गए डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के अलावा आगरा नहर मार्ग को यातायात पुलिस ने बुधवार दोपहर से खोल दिया है। इससे 50 हजार से अधिक वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। कामकाजी दिनों में उन्हें अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी में करीब एक हफ्ते से कांवड़ यात्रियों का आगमन हो रहा था। इस बाबत यातायात पुलिस कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 15 जुलाई को आगरा नहर मार्ग को बंद कर दिया था। इसके अलावा दिल्ली के कालिंदी कुंज में कावड़ यात्रियों की बढ़ती संख्या और वाहनों के दबाव को देखते हुए 19 जुलाई को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के फरीदाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले लेन को बंद कर दिया था। साथ ही पुलिस वाहन चालकों को दिल्ली, नो...