फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर करीब 10 किलोमीटर दायरे में लगी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। शाम ढलते ही सड़क पर अंधेरा छा जाता है, जिससे खासकर सर्विस रोड पर चलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यहां कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे को करीब दो साल पहले ही एनएचएआई की ओर से चालू किया गया है। इस टोल रोड से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं। एक्सप्रेसवे होने के कारण वाहनों की रफ्तार भी तेज रही थी। एनएचएआई की ओर से पूरे एक्सप्रेसवे पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। लेकिन पिछले करीब दो महीने से लाइटें खराब पड़ी है। हालत यह है कि शाम ढलते ही सड़क अंधेरे में ढूब जाती है, जिससे तेज गति से आ रहे वाहन कई बार टकरा जाते हैं। यात्रियों ने बताया कि अक...