फरीदाबाद, अगस्त 12 -- फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस वे पर अब सिर्फ गाड़ियां ही नहीं दौड़ेंगी, बल्कि लोग हरियाली का भी आनंद ले सकेंगे। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के सहयोग से सामाजिक संस्था ने ग्रीन कॉरिडोर को विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। बंजर पड़ी और सूखी जमीन को साफ करके वहां छायादार बड़े-बड़े पेड़ लगाए जा रहे हैं, जो आने वाले कई वर्षों तक पर्यावरण और सौंदर्य में योगदान देंगे। यह कार्य करीब 18 किलोमीटर में किया जाएगा। बाईपास रोड को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के रूप में डेवलप किया गया। एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान बाइपास रोड के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट में लगे हजारों पौधों को काट दिया गया था। इसके स्थान पर एचएसवीपी को नए पौधे लगाने थे। एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक शुरू हो चुका है। अब ग्रीन कॉरिडोर का काम भी तेज...