फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात लोहे के स्क्रैप से भरे एक कैंटर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने कैंटर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एस.एस.इंटरप्राइजेज के मालिक राजू गुप्ता ने बताया कि अल्टरनेटर के पास शॉट सर्किट से आग लगने की शुरूआत हुई। ड्राइवर विपिन व दो लैबर ने तुरंत कैंटर को रोककर बाहर कूद गए। तीनों ने मौके पर आग को बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन कुछ ही देर में आग इतनी फैल गई कि आग को बुझाना मुश्किल हो गया। राजू गुप्ता ने बताया कि उनके कैंटर में लोहे का स्क्रैप भरा हुआ था। आईएमटी से बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा था। लेकिन जैसे ही कैंटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहुंचा तभी कैंटर के अगले हिस्से से आग लगनी शुरू हो गई और कुछ ही दे...