नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली डीएनडी की मरम्मत यानी रिसरफेसिंग का काम सोमवार से शुरू हो गया। दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले रास्ते पर यह काम शुरू किया गया है। दोपहर में हुए निर्माण कार्य की वजह से यातायात प्रभावित रहा। करीब दो महीने तक रात और दोपहर के समय सड़क की रिसरफेसिंग से संबंधित काम होंगे। नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे फेज में डीएनडी की सड़क को बेहतर करने का काम शुरू किया गया है। रिसरफेसिंग समेत अन्य काम पर कंपनी पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्य सड़क के अलावा नोएडा और दिल्ली की ओर उतरने वाले लूप को मिलाकर सड़क करीब आठ किलोमीटर लंबी है। इन सभी हिस्सों में सड़क की रिसरफेसिंग का काम किया जाएगा। इसमें नए सिरे से सड़क पर बिटुमिन बिछाने का काम किया जाएगा। कंपन...