फरीदाबाद, जनवरी 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक शुरू होने से बदरपुर फ्लाईओवर पर प्रतिदिन 80 हजार वाहन फर्राटा भर रहे थे। लेकिन दिल्ली-मीठापुर तक डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे शुरू होने से अब वाहन बदरपुर फ्लाईओवर पर वाहनों की संख्या सिमट कर 60 हजार प्रतिदिन रह गई है। 25 प्रतिशत तक वाहनों में कमी आने से व्यस्त घंटों में बदरपुर फ्लाईओवर के टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का दबाव भी खत्म हो गया है। गत वर्ष नवंबर माह में छह लेन का डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस फरीदाबाद के सेक्टर-65 से लेकर दिल्ली के मीठापुर तक तैयार हो गया था। इसके बाद से ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया था। मीठापुर से कालिंदी कुंज तक सर्विस रोड भी तैयार हाे चुकी है। इससे नोएडा जाने वाले वाहन चालक इस एक्सप्रेसवे से आवाजाही कर रहे हैं। इनमें टोल प्लाजा से गुजरने व...