फरीदाबाद, मई 13 -- फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे स्थित जाजरू फ्लाइओवर सिकरी के पास बीते दिन कार सवार बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर सोने की चेन लूट ली। साथ ही पीड़ित की बहन को अगवा करने का प्रयास किया। सेक्टर-58 थाना की पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित कार्तिक मूलरूप से पलवल के रहने वाले हैं। वह पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 11 मई को दोपहर के समय वह परिवार समेत घूमने के लिए कार से हिमाचल प्रदेश के कांडाघाट जा रहे थे। जैसे ही वह डीएनएनडी-केएमपी स्थित जाजरू फ्लाइओवर पर पहुंचे, दो कार उनके आगे आकर खड़ी हो गई। कार से कुछ युवक उतर कर उनके पास आए। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने अपनी कार का शीशा नीचे कर युवकों से रास्ता रोकने का कारण पूछा। इसपर उनमें से एक उनकी कार की चाबी छ...