फरीदाबाद, अगस्त 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-आठ के पास रविवार सुबह करीब 10:00 बजे अलग-अलग दो हादसों में चार वाहनों की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। बीपीटीपी थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, पहला हादसा एक्सप्रेसवे के बड़ौली फ्लाईओवर पर दिल्ली से पलवल की ओर जाने वाले लेन पर हुआ। गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने किनारे चल रहे एक ट्रैक्टर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर एलिवेटेड फ्लाईओवर की रेलिंग से जा टकराया और उसके परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर पर सवार चालक पत्नी और दो बच्चे के साथ पांच - छह फीट दूर जाकर गिरे। सभी को गंभीर रूप...