पीलीभीत, नवम्बर 24 -- बीसलपुर/पीलीभीत। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर के गन्ना क्रय केंद्र किसनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर उपस्थित कृषकों से वार्ता की गई। साथ ही बताया कि मोबाइल में अगर डीएनडी सेवा सक्रिय कर दी तो गन्ना पर्ची भी नहीं मिलेगी। इसका ख्याल रखें। गन्ना कृषक वीरेश कुमार ग्राम सिसय्या गन्ने से भरी ट्रॉली को लेकर तौल के लिए उपस्थित थे। इनकी गन्ने से भरी ट्राली का वजन कराने पर वजन 39. 60 कुं प्रदर्शित हुआ। इस पर पांच कुंतल के मानक बाट रखने पर वजन 44. 60 कुं. मिला। जांच करने पर इलेक्ट्रॉनिक वेब्रिज ठीक पाया गया। क्रय केंद्र किसनी दिनांक 14 नवम्बर से संचालित है। क्रय केंद्र पर नियमित गन्ना खरीद हो रही है। क्रय केंद्र पर अब तक 2907.87 कुंतल गन्ने की खरीद हो चुकी है। क्रय केंद्र...