नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- कोलकाता पुलिस के जांच अधिकारियों ने अपने आरोपपत्र में दावा किया कि डीएनए रिपोर्ट ने दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज के अंदर एक छात्रा से कथित दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी मोनोजीत 'मैंगो मिश्रा की भूमिका की पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि 24 वर्षीय पीड़िता के कपड़ों पर मिले नमूनों के डीएनए परीक्षण के नतीजे आरोपी के नमूनों से मेल खाते हैं। डीएनए परीक्षण के लिए पीड़िता और आरोपी दोनों के रक्त के नमूने लिए गए। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलीपुर की अदालत में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया। आरोप पत्र में मुख्य आरोपी और कॉलेज के पूर्व छात्र मिश्रा के साथ तीन अन्य के नाम शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीएनए परीक्षण से अपराध स्थल (शैक्षणिक संस्थान के गार्ड रूम के अंदर) पर पीड़िता और आरोपी दोनों की म...