बोकारो, जुलाई 13 -- बोकारो , प्रतिनिधि। संत जेवियर्स विद्यालय में रविवार को सीआईएससीई ज़ोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 10 स्कूल की टीमों ने भाग लिया। जिनमें अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग के उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई। प्रतिभागी विद्यालयों में डिनोबिली एफआरआई, मैथन , सीएमआरआई , सिंदरी, भूली , सीटीपीएस, गोमो , कोराडीह, लोयोला स्कूल तालडंगा व संत जेवियर्स बोकारो शामिल रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के उप-प्राचार्य के स्वागत भाषण व ध्वजारोहण के साथ हुआ। उन्होंने कहा खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, यह जीवन मूल्यों, आत्मानुशासन और नेतृत्व क्षमता का व्यावहारिक शिक्षालय है। ऐसे आयोजनों से नवोदित प्रतिभाओं को मंच मिलता है। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच का संचालन रेफरी की जगह खिलाड़ी से किया गया। जिसमें...