बहराइच, मई 21 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में दोयम दर्ज के बीजों की बिक्री की मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएओ ने मिहींपुरवा कस्बे में बीज की दुकानों पर छापेमारी की। जांच के दौरान बिक्री में गड़बड़ी पकड़ी गई है। इसके अलावा किसानों को बेचे जा रहे बीज की गुणवत्ता भी खराब होने पर पांच नमूने भी भरे गए है। दो दुकानदारों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके बाद लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई होगी। नेपाल सीमा से लगे मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में बीज बिक्री में गड़बड़ी को देखते हुए डीएओ डॉ सुबेदार यादव ने कस्बे के अग्रवाल खाद एवं बीज भंडार, न्यू भारत खाद बीज भंडार,राइन बीज भंडार पर छापेमारी की। जांच के दौरान बीज की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। इस पर पांच नमूने भरे गए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अग्रवाल व राइन बीज भंडार...