सिमडेगा, सितम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर शनिवार को डीएओ माधुरी टोप्पो एवं कृषि निरीक्षक शंकर प्रसाद ने जलडेगा एवं बानो प्रखंड का भ्रमण किया। अपने भ्रमण के क्रम में अधिकारियों ने उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सभी अनुज्ञप्तिधारकों को किसी भी परिस्थिति में किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरकों की बिक्री, कालाबाजारी, जमाखोरी, अनुदानित उर्वरकों के साथ गैर अनुदानित उत्पाद की बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अपने प्रतिष्ठान का नाम, भंडार तालिका एवं दर तालिका को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने की बात कही। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...