मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घूस लेने के आरोप में जेल में बंद निलंबित जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को विशेष निगरानी कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से केस डायरी मांगी है। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए अगली तिथि 22 जनवरी तय की है। मालूम हो कि आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) संतोष कुमार के पुनर्नियोजन के लिए 19 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने तीन जनवरी को मिठनपुरा के चर्च रोड स्थित किराये के मकान से डीएओ को गिरफ्तार किया था। निगरानी की टीम ने उन्हें चार को विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सात जनवरी को डीएओ ने विशेष कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...