पलामू, अगस्त 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्तसमीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को डीईजीएस/ई-ऑफिस यूआईडीएआई/एनआईसी/आधार संबंधी बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन का एक-एक कर जानकारी ली। इस दौरान सीएससी मैनेजर द्वारा निष्क्रिय सीएससी संचालकों का प्रशिक्षण आयोजित होने से संबंधित जानकरी गई। इसी तरह एज वाइज आधार जेनरेशन रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।वहीं ब्लॉक में आधार संबंधी कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि पांच ब्लॉक में आधार का कार्य नहीं हो रहा है। उपायुक्त ने यूआईडी के डीपीओ को इन पांचों प्रखंडों में आधार का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही। भारत नेट परियोजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी पंचायत भवनों में कनेक्टिविटी का पूर्ण उपयोग सुनिश...