छपरा, जुलाई 19 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार राजकीय कृत प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को सारण डीईओ से मुलाकात कर बीमार शिक्षकों के बकाया राशि की भुगतान की मांग की है। संघ के महासचिव तसौवर हुसैन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र समर्पित कर जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्ष्र्टाचार के दो मामले की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र कारवाई और निदान की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में जिन दो मामलों का ज़िक्र किया है उनमें मांझी अंचल अंतर्गत उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय काटोखर के शिक्षक मो हमीदुर रहमान से जुड़ा है।उनका दिसम्बर 23 व जनवरी 24 का दो माह का बकाया वेतन का विपत्र डीपीओ स्थापना द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर 24 को पारित होने व 25 अक्टूबर 24 को स्वीकृति आदेश निर्गत होने के लगभग 9,माह बाद भी संबंधित शिक्षक का भुगतान नहीं किय...