खगडि़या, दिसम्बर 20 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार रोशन, प्रधान सचिव अनिल कुमार, सदस्य गणेश मंडल, शंकर मंडल, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव ललन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को पीएम पोषण योजना को लेकर डीईओ मिले। जिसमें संघ ने कहा कि वेंडर खगड़िया जिला से बाहर मुंगेर के व्यक्ति को बनाने के प्रधानाध्यापकों के बीच जो भ्रम फैलाया जा रहा था। जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति, विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उच्चाधिकारी का हवाला देकर वेंडर बनाने की बात करते हैं तो गलत है। मेरा कोई निर्देश नहीं है। जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि अगर किसी एमडीएम बीआरपी के द्वारा मौखिक रूप से दबाव बनाया जाता है तो लिखित रूप में आवेदन दें। कार्रवाई की जाएगी। ...