समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- समस्तीपुर। दरभंगा प्रमंडल के शिक्षा उप निदेशक मो. असगर अली ने समस्तीपुर के डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता के अलावा डीपीओ स्थापना, डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान तथा डीपीओ योजना व लेखा योजना से अद्दतन प्रगति रिपोर्ट मांगी है। एसी/डीसी विपत्र/उपयोगिता के समायोजन/पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीप / ग्रीवांस डिस्पोजल/ कोर्ट केसेज/ शिक्षकों के वेतन भुगतान आदि से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन रिपोर्ट शिक्षा उप निदेशक कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उक्त अधिकारियों से जारी निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न तिथियों को उपलब्ध कराये गये उनके प्रतिवेदनों की समीक्षा के दौरान पाया गया है कि उनके जिले की प्रगति काफी धीमी है। इस संबंध मे पिछले 15 अक्टूबर को शिक्षा उप निदेशक कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक में विभिन्न बिंदूओं...