भभुआ, मई 29 -- पेज चार की खबर डीईओ व डीपीओ के जांच में विद्यालय में चिकेन बनाने का मामला सही पाया डीईओ ने कहा मामले में शामिल सभी शिक्षकों पर होगी विभागीय कार्रवाई रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली में चिकेन बनाने के मामले की जांच करने डीईओ अक्षय पाण्डेय व डीपीओ गुरुवार को पहुंचे। जहां विद्यालय के एचएम व रसोईया से पुछ ताछ उक्त पदाधिकारी ने किया। जांच पड़ताल में उक्त विद्यालय में चिकेन बनाने का मामला सही पाया गया। जिसको लेकर विभागीय पदाधिकारी द्वारा सम्बंधित शिक्षकों पर कारवाई करने की बात कही गई। डीईओ अक्षय पान्डेय ने बताया कि चिकेन पार्टी में शामिल सभी शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा। वही चिकेन बनाने वाली रसोईया को हटा कर नए सिरे से चयन किया जाएगा। डीपीओ शंभू प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में चिकेन बनाने का...