मधुबनी, जुलाई 20 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत की अगुवाई में शनिवार को सैकड़ों नियोजित, विशिष्ट, विद्यालय अध्यापक और प्रधान शिक्षक 11 सूत्रीय मांगों को लेकर डीईओ कार्यालय और डीपीओ स्थापना कार्यालय के सामने जोरदार धरना‑प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय कर्मियों और मनमानी अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की। कामत ने कहा कि बीस वर्ष से पढ़ा रहे शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड, प्रधानाध्यापक पद और 9,300‑34,800 वेतनमान तक नहीं मिला, जबकि सात माह पहले नियुक्त विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण लटका है। इन मांगों में पारदर्शी प्रोन्नति, वेतनमान, सेवानिवृत्ति लाभ, चिकित्सा भत्ता और समयबद्ध वेतन निर्धारण भी शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि समाधान नहीं हुआ तो 22 जुलाई को...