धनबाद, अक्टूबर 30 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। डीईओ अभिषेक झा ने गुरुवार की सुबह नौ बजे उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरारी का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न शिकायतों की जांच की। मालूम हो कि पूर्व एसएमसी अध्यक्ष शबनम परवीन व वर्तमान सदस्य हासिम अंसारी ने स्कूल में अनियमितता की शिकायत की थी। डीईओ ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। छात्र-छात्राओं से बात की। विद्यालय प्रबंध समिति की पूर्व अध्यक्ष शबनम परवीन व वर्तमान सदस्य हकीम अंसारी ने गुणवत्तायुक्त पढ़ाई नहीं होने व मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत की है। एमडीएम में कीड़ा मिलने से छात्र की तबीयत खराब होने समेत अन्य जानकारी दी। डीईओ ने बताया कि जांच में पता चला है कि स्कूल के तीन शिक्षकों ने पहले खाना खाया, फिर छात्रों को भोजन दिया गया। स्कूल को आदेश दिया गया कि खाना बनाने से लेकर बच्चों के...