खगडि़या, अप्रैल 8 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड सोमवार को बेलदौर प्रखंड अंतर्गत प्राइमरी स्कूल बारुन पहुंचे। जहां पांचवी क्लास पास स्टूडेंट्स के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह में वे शामिल हुए। इस दौरान वे बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया। साथ ही स्थानीय अभिभावकों से शिक्षा व्यवस्था बेहतरी में आम लोगों की जिम्मेदारी पर चर्चा की। स्थानीय लोगों से डीईओ बात कर शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने पर सवाल जवाब किये। डीईओ ने बताया कि नामांकन अभियान चल रहा है। हर एक बच्चे स्कूल तक पहुंचे यह जिम्मेदारी अभी अभिभावकों और समाज की भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...