बोकारो, मई 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को सत्र 2024- 25 का साइकिल का वितरण पूरा नहीं किए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बीपीओ समेत दो प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को शो कॉज किया है। साइकिल का वितरण नहीं किए जाने पर उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चास प्रतिमा दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार भारती व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार वेंकटेश्वर को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से वित्तीय सत्र 2023 -24 का साइकिल वितरण करने के बाद 293 साइकिल रह गए थे। जबकि वित्तीय सत्र 2024-25 में शेष बचे हुए सभी साइकिल का वितरित किए जाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन अभी भी साइकिल का वितरण आपकी और से नहीं किया गया है। साथ में बचा हु...