दुमका, जुलाई 17 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड ब्लॉक परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी किया निरीक्षण। बताते दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्राओं को अच्छा रिजल्ट, अपना लक्ष्य के लिए, सफलता और मेहनत के लिए उत्प्रेरित किया। शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं कई दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय से कुछ छात्राओं लंबे समय से अनुपस्थित मिली। जिसपर निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में रहकर प्रतिदिन ससमय नियमित रूप से अपना पठन-पाठन करें और अपना नाम रोशन करें एवं विद्यालय का भी नाम रोशन करें। कहा ऐसा नहीं करने पर लंबे समय से जो छात्राएं अनुपस्थित है। यदि वह उपस्थित नहीं होते हैं तो विद्यालय से उनका नाम विद्यालय से काट दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कक्ष...