जमशेदपुर, मई 31 -- चाईबासा। मैट्रिक परीक्षा 2025 में पश्चिमी सिंहभूम जिला के उच्च विद्यालयो निराशाजनक परीक्षाफल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कुल 106 स्कूलों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षा 2025 के परीक्षाफल में जिला का फरीक्षाफल 24वें पायेदान पर है। जिला का परीक्षाफल अत्यंत ही असंतोषजनक, निराशाजनक एवं चितंनीय है। जो शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के पठन-पाठन पर घोर प्रश्न चिन्ह एवं लापरवाही को परिलक्षित करता है। ऐसी स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी 106 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक अपना साक्ष्यधारित स्पष्टीकरण 5 जून तक मांगा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह भी उपलब्ध कराने को कहा है कि किस परिस्थिति में विद्यालय का मैट्रिक परीक्...