दरभंगा, नवम्बर 5 -- जाले। डीईओ केएन सदा ने बुधवार को जाले और केवटी विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने देर शाम तक सुविधाओं का जायजा लिया। डीईओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय नरौछ धाम, प्राथमिक विद्यालय मकतब ब्रह्मपुर पश्चिमी आदि विद्यालयों के एचएम अनुपस्थित पाए गए। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जाले के बीईओ राम प्रमोद ठाकुर, हेड क्लर्क मो. परवेज, प्रदीप कुमार झा आदि थे। डीईओ ने वेतन से वंचित जिले के शिक्षकों का वेतन दो दिनों के अंदर भुगतान करवाने के लिए निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...