जमुई, फरवरी 21 -- झाझा । नगर संवाददाता जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी/डीईओ राजेश कुमार ने प्रतिनियोजित शिक्षक मोहतसीम इमाम खान का प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द किया है। कार्यालय पत्रांक 355 दिनांक 20 फरवरी 2025 के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कुमार तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा जमुई सीमा कुमारी ने आदेश दिया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही अपने मूल विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करें। अपने कार्यालय आदेश में अधिकारी द्वय ने चर्चा की है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी झाझा के ज्ञापांक 676 दिनांक 30 दिसंबर 2022 द्वारा मोहतसीम इमाम खान सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू सतीघाट झाझा का प्रतिनियोजन स्थानांतरण की प्रत्याशा में 2 जनवरी 2023 से अगले आदेश तक आदर्श मध्य विद्यालय झाझा में बीईओ ने किया था। दिनांक 19 फरवरी 2025 क...