बोकारो, अक्टूबर 8 -- जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा की अध्यक्षता में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, लेखपाल व एमआईएस कोऑर्डिनेटर के साथ मंगलवार को ऑनलाइन समीक्षा की गयी। जिसमें कक्षा 3 से 8 व 9 से 12 के लिए पोशाक कि राशि डीबीटी किये जाने कि समीक्षा की गयी। अबतक कक्षा 3 से 8 में 1 लाख 14 हजार 193 के विरुद्ध 89 हजार 545 अर्थात 78% व कक्षा 9 ऐ 12 मे 45 हजार 318 के विरुद्ध 39 हजार 445 अर्थात 87% पोशाक कि राशि डीबीटी की गयी है l प्रखंडो को उक्त कार्य को गंभीरता से लेते हुए शेष बच्चो को एक डीबीएल में लापरवाही बरतने पर अनुशाशनिक कार्रवाई भी की जाएगी l इसके अतिरिक्त कक्षा 1 से 8 व 9 से 12 मे समान्य वर्ग के बच्चो को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना कि राशि डीबीएल कि...