आरा, नवम्बर 22 -- आरा, हिप्र.। शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए डीईओ मानवेंद्र कुमार राय ने शनिवार को जिले के चार विद्यालयों का निरीक्षण किया। डीईओ ने सबसे पहले उच्च विद्यालय सरथुआ का जायजा लिया और वहां के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से वार्ता कर एक विवादित मामले का समाधान किया। इससे विद्यालय के सभी शिक्षकों में खुशी का माहौल रहा। इस दौरान उन्होंने सभी को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसे किसी भी मामले में कोई विवाद सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा डीईओ ने शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मध्य विद्यालय सरथुआ, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय बामपाली और कन्या मध्य विद्यालय बिहिया का भी निरीक्षण किया। कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में शनिवार को टीएलएम मेला के साथ -साथ फ़ूड फेस्ट का भी आयोजन किया गया था। डीईओ के अनुसार श...