जमुई, जुलाई 18 -- गिद्धौर। निज संवाददाता जिले के सभी कोटि के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में एक शिक्षक शिष्टमंडल ने डीइओ दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, नियमित शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक की समस्याओं पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से सकारात्मक वार्ता हुई। डीईओ ने आश्वासन दिया कि माह के प्रथम सप्ताह में सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही डीईओ ने शीघ्र ही सभी विशिष्ट शिक्षकों को पूर्व सेवाओं के आधार पर वेतन संरक्षण का लाभ दिलाने हेतु वेतन निर्धारण के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को देने की बात कही। वार्ता के द...