धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद। डीईओ अभिषेक झा ने जिले के तीन हाईस्कूलों के हेडमास्टरों को शोकॉज किया है। उच्च विद्यालय पुटकी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाईंडीह व शिवाजी उच्च विद्यालय बेनागड़िया शामिल हैं। गोसाईंडीह में हेडमास्टर के विषय में ही कॉपियों की जांच सही से नहीं की गई है। मासिक रेल परीक्षा में डीईओ ने इसे लापरवाही माना है। स्कूल से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं शिवाजी उच्च विद्यालय बेनागोड़िया में प्री बोर्ड में फॉर्म भरने वाले बच्चों की संख्या में प्री बोर्ड में कम बच्चे उपस्थित हुए। पुटकी उच्च विद्यालय में भी यही स्थिति पकड़ी गई है। फॉर्म भरने वाले बच्चों की तुलना में प्री बोर्ड में कम बच्चे क्यों उपस्थित हुए। इसका कारण पूछा गया है। डीईओ ने इसे गंभीरता से लिया है। तीनों स्कूलों से जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...